याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है लिरिक्स

Yaad Me Teri Kabse Mera Dil Ro Raha Hai Lyrics

Prakash
2 Min Read

याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है लिरिक्स Yaad Me Teri Kabse Mera Dil Ro Raha Hai Lyrics

ओ कान्हा रे आजा रे,
मुझे कुछ हो रहा है,
कहाँ तू सो रहा है,
याद में तेरी कब से,
मेरा दिल रो रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।


लाख बुलाया तुझको मोहन,
लेकिन तू ना आया,
आखिर तेरे दर्शन को,
ये दिल मेरा भर आया,
कभी मुस्काना तेरा,
हमें तड़पाना तेरा,
नैनो से नैन मिलाकर,
कभी इतराना तेरा,
बहुत याद आ रहा है,
बड़ा तरसा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।


सूनी आंखे पल पल कान्हा,
तेरी राह निहारे,
इन नैनो की प्यास बुझाने,
जल्दी से तू आ रे,
चांद का टुकड़ा जैसे,
तेरा ये मुखड़ा जैसे,
संवरना ऐसे तेरा,
सजा हो बनड़ा जैसे,
बहुत याद आ रहा है,
सितम सा ढा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।


आज अगर तुम ना आओगे,
होगी लोग हसाई,
‘हर्ष’ ज़माने भर में होगी,
आज तेरी रुसवाई,
तेरा चोरी से आना,
तेरा माखन चुराना,
कदम के नीचे कान्हा,
तेरा मुरली बजाना,
बहुत याद आ रहा है,
सताये जा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।


ओ कान्हा रे आजा रे,
मुझे कुछ हो रहा है,
कहाँ तू सो रहा है,
याद में तेरी कब से,
मेरा दिल रो रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।


ये भी पढ़ें : बादशाह हो गए देखते देखते लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : O KANHA RE – MUKESH BAGDA

Yaad Me Teri Kabse Mera Dil Ro Raha Hai Lyrics
Share This Article