Woh Kon Hai Jisne Humko Di Pehchan Lyrics
तर्ज – कबतक चुप बैठे अब तो।
वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन हैं जिसने हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है।।
* * * * *
Also Read : तीन बाण के धारी लिरिक्स Teen Ban Ke Dhari Bhajan Lyrics
Watch this bhajan video on Youtube: मेरा श्याम है | वो खाटू वाला श्याम है | Wo Kaun Hai Jisne Hamko Di Pehchaan Hai | Reshmi Sharma (youtube.com)