वृन्दावन में मैं चला आया Vrindavan Me Main Chala Aaya Lyrics
वृन्दावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया,
याद मुझे ये गलियां आई,
याद मुझे ये गलियां आई,
कुंज गलीन में खींचा चला आया,
वृंदावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया।।
ब्रज भूमि की बात निराली,
दिन है निराला रात निराली,
राधे राधे नाम उचारे,
पत्ता पत्ता डाली डाली,
पत्ता पत्ता डाली डाली,
संतो ने जहां पर कृष्ण को पाया,
कुंज गलीन में खींचा चला आया,
वृंदावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया।।
देवता जिस रस को तरसे,
वो रस वृंदावन में बरसे,
पागल श्याम के हो जाओगे,
सोच समझकर चलना घर से,
सोच समझकर चलना घर से,
श्याम ने जहां पर रास रचाया,
कुंज गलीन में खींचा चला आया,
वृंदावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया।।
वृन्दावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया,
याद मुझे ये गलियां आई,
याद मुझे ये गलियां आई,
कुंज गलीन में खींचा चला आया,
वृंदावन में मैं चला आया,
बांके बिहारी ने मुझको बुलाया।।
ये भी पढ़ें : जय जय हो प्यारे नंदलाल की जय बोलो गोपाल की
इस भजन का वीडियो देखें : Vrindavan || जन्माष्टमी स्पेशल भजन || Kanhiya Mittal || Janmashtami 2024 || वृन्दावन मे मैं चला आया (youtube.com)