उस बांसुरी वाले की गोदी में सो जाऊँ लिरिक्स Us Bansuri Wale Ki Godi Me So Jaun Lyrics
तर्ज – दिल दीवाने का डोला
उस बांसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ, मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
देखि दुनिया दीवानी,
ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रुख ना जोड़े,
यहाँ नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को अपनाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
सुख दुःख पहलु जीवन के,
बस वहम ही है ये मन के,
कोई हस हस के सहता है,
कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलझी,
में कैसे सुलझाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
बंधन दुनिया के झुटे,
कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छुटे,
ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी किरपा कर दे,
में तेरा हो जाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
उस बासुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ, मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
ये भी पढ़ें : जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : उस बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊं मेरा जी करता है श्याम के भजनों में ! Ravi Raj (youtube.com)