तुम झोली भर लो भक्तो रंग और गुलाल से

Tum Jholi Bhar Lo Bhakto Lyrics

Prakash
2 Min Read

तुम झोली भर लो भक्तो रंग और गुलाल से Tum Jholi Bhar Lo Bhakto Lyrics


तुम झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से,
ये झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से।।


कोरा कोरा कलश मंगाकर,
उसमे रंग घुलवाना,
लाल गुलाबी नीला पीला,
केसर रंग मिलवाना,
बच बच के रहना उनकी,
टेढ़ी मेढ़ी चाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से,
ये झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से।।


लाएंगे वो संग में अपने,
ग्वाल बाल की टोली,
मैं भी रंग अबीर मलूँगी,
और माथे पर रोली,
गाएंगे फाग मिलके,
झिका खड़ताल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से,
ये झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से।।


श्याम पिया की बजे बसुरिया,
ग्वालो के मजीरे,
चंग बजावे ललिता नाचे,
राधा धीरे धीरे,
गाएंगे भजन सुहाणे,
हम भी सुरताल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से,
ये झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से।।


तुम झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से,
ये झोली भर लो भक्तो,
रंग और गुलाल से,
होली खेलांगा आपा,
गिरधर गोपाल से।।


ये भी पढ़ें : बाबा श्याम के दरबार मची रे होली लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : superhit Shyam holi bhajan तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से

Share This Article