तु कितनी अच्छी है तु कितनी भोली है लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

तु कितनी अच्छी है तु कितनी भोली है लिरिक्स tu kitni achi hai tu kitni bholi hai lyrics

तु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है,
प्यारी प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ,
ये जो दुनियां है, बन है काँटो का,
तू फुलवारी है, ओ माँ, ओ माँ।।


दुखन लागी हैं माँ तेरी अँखियाँ,
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतिया,
मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।


अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई,
मैं मुस्काया तू मुस्कायी, मैं रोया तू रोई,
मेरे हँसने पे, मेरे रोने पे, तू बलिहारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।


माँ बच्चो की जा होती है,
वो होते हैं किस्मत वाले, जिनकी माँ होती है,
तू कितनी सुन्दर है, तू कितनी शीतल है,
न्यारी न्यारी है, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।


तु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है,
प्यारी प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ,
ये जो दुनियां है, बन है काँटो का,
तू फुलवारी है, ओ माँ, ओ माँ।।


ये भी पढ़ें : फुर्सत मिले तो एक बार लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Mata Meri Mata : (Official Video) Lakhbir Singh Lakkha | Abhishek Thakur | Mata Rani Bhajan 2024 (youtube.com)

tu kitni achi hai tu kitni bholi hai lyrics

Share This Article