Tu Khatu Bulata Rahe Bhajan Lyrics
ओ बाबा इतनी कृपा मैं,
तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।
* * * * *
भाने लगी है तेरे,
दर की गलियां,
तुम्हारे दरश से खिले,
मन की कलियाँ,
ओ बाबा दीदार तेरा,
यूँ ही पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।
* * * * *
जबसे तेरी चौखट पे,
सर ये झुका है,
तब से मेरा कोई,
काम ना रुका है,
ओ बाबा सर यूँ ही,
दर पे मैं झुकाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।
* * * * *
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया ‘माधव’,
तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा तेरा दिया ही,
बस मैं खाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।
* * * * *
ओ बाबा इतनी कृपा मैं,
तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।
* * * * *
Also Read: वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है भजन लिरिक्स Woh Kon Hai Jisne Humko Di Pehchan Lyrics
Watch this bhajan video on Youtube: तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूँ | Reshmi Sharma | Khatu Shyam Bhajan | Khatu Bulata Rahe | (youtube.com)