तू ही जाने सांवरे तेरा काम जाने लिरिक्स Tu Hi Jane Sanware Tera Kaam Jane Lyrics
तर्ज – बाँह पकड़ ले साँवरा।
तू ही जाने सांवरे,
तेरा काम जाने,
तेरे रहते भक्त तेरा क्यों,
तेरे रहते भक्त तेरा,
क्यों हार माने,
तू ही जाने साँवरे,
तेरा काम जाने,
सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे।
पल पल मुझको,
तुम पर ही है पूरा भरोसा,
मात पिता के जैसे,
तुमने पाला पोसा,
माफ करो जो गलती हुई है,
माफ करो जो गलती हुई,
जाने अनजाने,
तू ही जाने साँवरे,
तेरा काम जाने,
सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे।
हमने सुना तू,
एक नजर से सबको तोले,
फिर कैसे तेरे प्रेमी को,
कोई कुछ भी बोले,
सहता जाऊंगा सबके मैं,
सहता जाऊंगा सबके मैं,
हर एक ताने,
तू ही जाने साँवरे,
तेरा काम जाने,
सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे।
देख तमाशे जीवन के,
हम पहले उलझे,
अगर रहे खामोश तो दुनिया,
मूरख समझे,
आता हूं तेरे दर ‘वैभव’,
आता हूं तेरे दर ‘वैभव’,
हाल सुनाने,
तू ही जाने साँवरे,
तेरा काम जाने,
सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे।
तू ही जाने सांवरे,
तेरा काम जाने,
तेरे रहते भक्त तेरा क्यों,
तेरे रहते भक्त तेरा,
क्यों हार माने,
तू ही जाने साँवरे,
तेरा काम जाने,
सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे।
ये भी पढ़ें : मैं तो गया हूँ हार मेरे श्याम लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Tu Hi Jane Sanware Tera Kaam Jane | Ekadashi Shyam Bhajan | Sakshi Sharma | सांवरे तेरा काम जाने (youtube.com)