तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी लिरिक्स teri bhi banegi baat meri bhi banegi lyrics

तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी।।


धन और धान से झोलियाँ भरेगा,
बिना बोले काम सांवरिया करेगा,
लख चौरासी तेरी पल में कटेगी,
लख चौरासी तेरी पल में कटेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी।।


शान है निराली बाबा लखदातार की,
रखता है लाज बाबा सारे संसार की,
मौज तू करेगा जब आँख ये लड़ेगी,
मौज तू करेगा जब आँख ये लड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी।।


भक्तो की बात बाबा श्याम ने बनाई है,
दुनिया में एक साथी श्याम कन्हाई है,
आएगा जरुरत जब तुझको पड़ेगी,
आएगा जरुरत जब तुझको पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी।।


तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरीं भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी।।


ये भी पढ़ें : मैं आता रहूं दरबार सांवरे भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : BAAT BANEGI BY SHRI KANHIYA MITTAL JI (youtube.com)

teri bhi banegi baat meri bhi banegi lyrics
Share This Article