तेरा माँ प्यार मिल जाए लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

तेरा माँ प्यार मिल जाए लिरिक्स Tera Maa Pyar Mil Jaye Lyrics

तेरा माँ प्यार मिल जाए लिरिक्स Tera Maa Pyar Mil Jaye Lyrics

तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


नहीं होती जिन्हें आदत,
गिले शिकवे सुनाने की,
बिना मांगे ही मिलती है,
उन्हें हर शय जमाने की,
के सपने हो गए उनके,
के सपने हो गए उनके,
सभी साकार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


मुसीबत आ नहीं सकती,
जहां गुणगान तेरा है,
वो घर जन्नत से बढ़िया है,
जहां तेरा बसेरा है,
मगर लाजिम है आ जाए,
मगर लाजिम है आ जाए,
तेरा ऐतबार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


सबर संतोष मिलता है,
तुम्हारे पास आने से,
खजाने भर दिए तुमने,
जरा मुस्कुराने से,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
तेरा आधार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


ये भी पढ़ें : मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे एक बार जीवन में | Tera Maa Pyar Mil Jaye | Mata Bhajan | Ashok Shauq (youtube.com)

Tera Maa Pyar Mil Jaye Jinhe Ek Bar Jeevan Me Lyrics
Share This Article