सुनो श्याम सुन्दर क्षमा माँगता हूँ लिरिक्स Suno Shyam Sundar Kshama Mangta Hun Lyrics
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
सुनो श्याम सुन्दर, क्षमा माँगता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।।
गलती के पुतले, इंसान है हम,
भले है बुरे है, तेरी संतान है हम,
दया के हो सागर, मै जानता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।
सुनों श्याम सुन्दर, क्षमा माँगता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।।
कश्ती को मेरी, साहिल नहीं है,
तुम्हारे चरण के हम, काबिल नहीं है,
काबिल बनाओगे, ये मानता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।
सुनों श्याम सुन्दर, क्षमा माँगता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।।
‘सूरज’ की गलती को, दिल पे ना लेना,
सजा जो भी चाहो श्याम, हमें तुम देना,
करुणा निधि हो तुम, पहचानता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।
सुनो श्याम सुन्दर, क्षमा माँगता हूँ,
हुई जो खतायें, उन्हें मानता हूँ।।
ये भी पढ़ें : जब छोड़ चलु इस दुनिया को लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : सुनो श्यामसुंदर क्षमा मांगता हूं ।। Thakur ji Bhajan (youtube.com)