श्याम सलोना मेरी नैया पार लगाएगा लिरिक्स

Shyam Salona Meri Naiya Par Lagayega Lyrics

Prakash
1 Min Read

श्याम सलोना मेरी नैया पार लगाएगा लिरिक्स Shyam Salona Meri Naiya Par Lagayega Lyrics

श्याम सलोना
मेरी नैया पार
लगाएगा
आएगा

हारे का वो सहारा
दीन दुखी का प्यारा
श्याम सलोना
मेरी नैया पार
लगाएगा
आएगा


नाव भले अटकी
पर पार तो होगी
सच्चे भक्तों की
कभी हार न होगी
चारों तरफ अँधियारा
दूर भले हो किनारा

श्याम सलोना
मेरी नैया पार
लगाएगा
आएगा


भेष बदल कर के
आता है कन्हैया
भक्तों की नैया का
यही है खेवैया
समझ न कोई पाया
ऐसी उसकी माया

श्याम सलोना
मेरी नैया पार
लगाएगा
आएगा


जिनको भरोसा है
आजमाता वही है
इनके रहते वो
कभी डूबा नहीं है
लहरों से वो लड़ता
तुफानो से न डरता

श्याम सलोना
मेरी नैया पार
लगाएगा
आएगा


ये भी पढ़ें : वो मस्तानी शाम फिर आई है लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : श्याम सलोना मेरी नैया पार लगाएगा ॥ Pawan Ji Bhatia | Latest Khatu Shyam Bhajan | 35MM Channel

Share This Article