श्याम कुंड की महिमा लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

श्याम कुंड की महिमा लिरिक्स Shyam Kund Ki Mahima Lyrics

श्याम कुंड की महिमा का,
किन शब्दों में गुणगान करे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।।


ये वो पावन कुंड है जिसमे,
प्रकट हुए है बाबा श्याम,
बूँद बूँद में श्याम समाये,
एक गोते में हो कल्याण,
स्नान करे जो श्यामकुण्ड में,
लाख चौरासी फंद कटे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।।


स्वर्ग लोक कैसा होता है,
खाटू जाकर देख लिया,
दामन खुशियों से भर डाला,
जब से माथा टेक लिया,
बनके ढाल भक्त की चलता,
रोड़े पथ के दूर करे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।।


संकट की बारिश के समय में,
इस जल का उपयोग करो,
श्याम बहादुर श्याम धणी की,
किरपा का एहसास करो,
लाल के भाव अगर हो सच्चे,
जल अमृत का काम करे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।।


श्याम कुंड की महिमा का,
किन शब्दों में गुणगान करे,
अमृत सा जल श्याम कुंड का,
हो जाते सब कष्ट परे।


ये भी पढ़ें : कृपा करे रघुनाथ जी भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Shyam Kund Ki Mahima | अमृत सा जल श्याम कुंड का हो जाते सब कष्ट परे | Shyam Bhajan by Pulkit Singla

Share This Article