श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा लिरिक्स

Shyam Ke Upkaron Ko Main Na Bhulunga Lyrics

Prakash
1 Min Read

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा लिरिक्स Shyam Ke Upkaron Ko Main Na Bhulunga Lyrics

मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।


की टुटा हर सपना,
क्यों रूठा हर अपना,
मेरी सांसे चाहे,
कन्हैया अब थमना,
लूट लिया था मुझको मेरे,
चाहने वालों ने,
उन रिश्तों को उन सपनों को,
उन रिश्तेदारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।


ख़ाक से हमको तो,
उठाया तुमने ही,
कोयले से हिरा,
बनाया तुमने ही,
आज मिली जो खुशियाँ बाबा,
तेरी मेहरबानी है,
तेरी लीला तेरे करिश्मे,
तेरे चमत्कारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।


बचाया तुमने ही,
बसाया तुमने ही,
हर कदम ‘मोहित’ को,
निभाया तुमने ही,
सौंप दिया है मैंने जीवन,
अब तेरे हाथों में,
तेरे चरण में बहने वाली,
उन असुवन धारा को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।


मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।


ये भी पढ़ें : बड़ा सुन्दर सजा है दरबार लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Main Na Bhulunga

Shyam Ke Upkaron Ko Main Na Bhulunga Lyrics

Share This Article