श्याम आ भी जाओ देर ना लगाओ लिरिक्स shyam aa bhi jao der na lagao lyrics
तर्ज – दिल दे दिया है।
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो तरसे नयन तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओं,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
दिलदार हो दयालु झोली भर दो,
हर जन्म तुमको पाऊं ऐसा वर दो,
सेवा मिले तुम्हारी कुछ न चाहु प्रभु,
तुमसे मेरा जीवन बस ये जानू प्रभु,
प्यार अब लुटा दो दूरियां घटा दो,
मिटा दो ना सारे भरम,
श्याम आ भी जाओं,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
इंकार ना करोगे मेरे बाबा,
मुझे तुम पर भरोसा खुद से ज्यादा,
तुमसे ही सांवरे है उम्मीदें मुझे,
दिल के ज़ख़्म ये बाबा मैं दिखाऊ तुझे,
तेरा प्यार पाकर नाम तेरा गाकर,
सुधरेगा मेरा जनम,
श्याम आ भी जाओं,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
मुझे रात दिन सताये याद तेरी,
आ भी जाओ करो ना श्याम देरी,
टुटा है धीर मेरा श्याम जाऊ कहा,
तेरे बिना है सुना श्याम सारा जहा,
‘सोनी’ की कलाई थाम लो कन्हाई,
गाउँ श्याम तेरे भजन,
श्याम आ भी जाओं,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो तरसे नयन तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओं,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
ये भी पढ़ें : श्याम खूब लुटावे रे लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : नयन (श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ, कर दो ना मुझ पर करम ) | Nayan | Vishwas Shukla (youtube.com)