शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है लिरिक्स Shiv Ka Japle Naam Kya Lage Tera Hai Lyrics

शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


अपनेपन की बातें तेरी,
शिव शंकर सुन पाएंगे,
अपना मान ले तू बाबा को,
ये तेरे हो जाएंगे,
कितनों की सुनी बाबा ने,
अब नंबर तेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


जन्म से पहले भी था तेरा,
आज भी बाबा तेरा है,
समझ सका ना बात तू इतनी,
दोष भी इसमें तेरा है,
पूरे अधिकार से बोल,
ये बाबा मेरा है
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


तंत्र मंत्र से कुछ लोगों को,
ही शम्भू मिल पाएंगे,
निश्चल मन से याद करो तो,
रिश्ते यूं बन जाएंगे,
बाबा खुद आ ढूंढेंगे,
कहां बालक मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


कोई कहे शमसान के वासी,
कोई कहे कैलाशी है,
कोई कहे मंदिर में रहते,
कोई कहे रहे काशी है,
‘पवन’ कहे मेरे दिल में,
बाबा का बसेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।


ये भी पढ़ें : सेठों का सेठ है श्याम भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : चौरासी फेरा || SURAJ SHARMA || SHIV BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL (youtube.com)

Shiv Ka Japle Naam Kya Lage Tera Hai Bhajan

Share This Article