Sham Sawere Dekhun Tumko Bhajan Lyrics
तर्ज़ : जब तुम आ जाते हो सामने।
शाम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है !!
जब जब भी इसे पुकारू मे तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओह मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने !!
* * * * *
खुस हो जाए अगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हांत पाकर ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता !!
यह बातें सोच विचारू मे तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओह मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने !!
* * * * *
गिरने से पहले से ही आकर बाबा मुझको संभाल लेगा,
पूरा है विस्वास है राज को तूफ़ानो से निकलेगा !!
यह तन मन तुझपे वारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओह मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने !!
* * * * *
शाम सवेरे देखु-तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है !!
जब जब भी इसे पुकारू मे तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओह मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने !!
* * * * *
Also Read : तू खाटू बुलाता रहे भजन लिरिक्स Tu Khatu Bulata Rahe Bhajan Lyrics
Watch this bhajan video on Youtube: 👌Sham Savere Dekhu Tumko Kitna Sundar Roop Hai💕Mera Shyam Aa Jata Mere Samne – Krishan Bhajan 2021 (youtube.com)