Sanwariya Kardo Beda Par Lyrics सांवरिया करदो बेड़ा पार भजन लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

Sanwariya Kardo Beda Par Lyrics सांवरिया करदो बेड़ा पार भजन लिरिक्स

सांवरिया कर दो बेड़ा पार
सांवरिया-कर दो बेड़ा पार
मैं तो बावरी दर-दर भटकु
मैं तो बावरी दर-दर भटकु
करें क्यों ना उपकार
सावरिया कर दो बेड़ा पार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार ॥


आधी उमरिया बीती मेरी
चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री
ना यो नकली लैप सुहावे
तेरे भवन की छाया है भावे
तेरे दरस की मन में आवे
तेरे-दरस की मन में आवे
ना करना इंकार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार ॥


मैं तो तेरे चरणों में बैठी
आई हूं मैं चढ़कर यह सीढ़ी
लाई हूं मैं चौखा यह लिट्टी
संग में लाई खीर यह मीठी
कदे ना चढ जा इस पर चींटी
कदे ना चढ जा इस पर चींटी
खाओ ना गटकार।
सांवरिया कर दो बेड़ा पार
सावरिया कर दो बेड़ा पार ॥


मैं तो हूं तेरी ही दासी
ना हूं मैं कोई भोग बिलासी
तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊं
तेरे द्वार पे रोज ही आऊं
तेरे रूप ने रोज निहारू
तेरे-रूप ने रोज निहारू
ना घालो रे कजरार
सावरिया कर दो बेड़ा पार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार॥


भूल हुई तो मुझको बताओ
अच्छा मार्ग मुझको सुझाओ
कभी आप सपने मे आओ
आकर अपना रूप दिखाओ
सुनील शर्मा विक्रम शर्मा
सुनील शर्मा विक्रम शर्मा
ने आरी है दरकार

सावरिया कर दो बेड़ा पार
सावरिया कर दो बेड़ा पार॥


Also Read : Are Dwarpalo Bhajan Lyrics अरे द्वारपालों भजन लिरिक्स

Watch this bhajan on Youtube : Khatu Shyam Bhajan ( Sawariya kardo beda Paar ) Vijay Rajput || New Khatu Shyam Bhajan 2024 (youtube.com)

Sanwariya Kardo Beda Par Bhajan

Share This Article