सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो लिरिक्स

Sanware Ko Dil Me Basa Kar To Dekho Lyrics

Prakash
2 Min Read

सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा करके देखो।
बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी,
इक बार वृन्दावन आकर तो देखो।।

बांके बिहारी भक्तो के दिलदार,
सदा लुटाते है कृपा के भंडार।


मीरा ने जैसे गिरधर को पाया,
प्याला ज़हर का अमृत बनाया,
तुम अपनी हस्ती मिटा कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो।।

बांके बिहारी भक्तो के दिलदार,
सदा लुटाते है कृपा के भंडार।


श्याम बिना मेरा कोई ना अपना,
ये दुनिया है इक झुटा सपना,
नज़रों से पर्दा हटा कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो।।

बांके बिहारी भक्तो के दिलदार,
सदा लुटाते है कृपा के भंडार।


तेरी पल में झोली वो भर देगा,
दुःख दर्द जिंदगी के वो हर लेगा,
चौखट पे दामन फैला कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो।।

बांके बिहारी भक्तो के दिलदार,
सदा लुटाते है कृपा के भंडार।


चित्र-विचित्र का तो बस यही कहना,
गुरु चरणो से कभी दूर नहीं रहना,
जिंदगी ये बंदगी में मिटा कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो।।

बांके बिहारी भक्तो के दिलदार,
सदा लुटाते है कृपा के भंडार।


सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा करके देखो।
बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी,
इक बार वृन्दावन आकर तो देखो।।


ये भी पढ़ें : सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : सांवरे को दिल मे बसा कर तो देखो | Chitra Vichitra Ji Maharaj | Sanvare Ko Dil Mai Basa Kar Toh Dekho (youtube.com)

Sanware Ko Dil Me Basa Kar To Dekho Lyrics
Share This Article