सज के बैठा श्याम हमारा लिरिक्स Sajke Baitha Shyam Hamara Lyrics
सज के बैठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा,
श्याम प्रेमियों को मिली,
खुशियों की सौगात,
आया जन्मदिन,
आयी ग्यारस वाली रात,
सज के बैंठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा।।
आँखों में कजरा काला काला,
पहने गले मोतियन की माला,
इसकी अदा पे है फ़िदा,
आज जग ये सारा,
सज के बैंठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा।।
सजके सुनहरा लगे मंदर,
धूम मची खाटू के अंदर,
भजते भजन सब हैं मगन,
मस्ती का नज़ारा,
सज के बैंठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा।।
जन्मोत्सव सांवरे का आया,
‘कुंदन’ सबने मिलके है मनाया,
केक कटा सबमें बटा,
नूनराई वारां,
सज के बैंठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा।।
सज के बैठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा,
श्याम प्रेमियों को मिली,
खुशियों की सौगात,
आया जन्मदिन,
आयी ग्यारस वाली रात,
सज के बैंठा श्याम हमारा,
लग रहा है प्यारा प्यारा।।
ये भी पढ़ें : सजने का हैं शौकीन भजन लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Not Available