सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार

Sacha Hai Darbar Jaha Bathe Lakhdatar Lyrics

Prakash
2 Min Read

सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार Sacha Hai Darbar Jaha Bathe Lakhdatar Lyrics

सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,
जहाँ हो रही जय जयकार,
श्याम तुम कितने प्यारे हो,


यहाँ भगत भाव से नाचे और संख नगाड़े बाजे,
सोने के सिंघासन पर मेरा बाबा श्याम विराजे,
दर्शन को संवारे के आती है भीड़ आपार,
सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,


दरबार श्याम का प्यार ये सबका बने सहारा,
सच्चे मन से जो मांगे भरता खली भंडारा,
तुम भी तो मंग के देखो तेरी सुने श्याम सरकार,
सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,


सुंदर शवि श्याम सलोनी मन मंदिर इसे बसा ले,
फिर भी कोई मन में संका दर्शन कर के आज मिटा ले,
भरदाता श्याम मेरे नीले के है असवार,
सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,


अरदास लगा कर देखो परिणाम तुरंत मिल जाये,
इस नाम में इतनी शक्ति जीवन में जोत जगाये,
दुःख मेटे श्याम मेरे कर देता बेडा पार,
सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,


माथे दत्त श्याम सुंदर से जब से जोड़ा है नाता,
अपनी तो हर मुश्किल को करके आसन दिखता,
मेरे तो श्याम सब कुछ बस करते रहना प्यार,
सच्चा है दरबार जहाँ बेठे लखदातार,
जहाँ हो रही जय जयकार,
श्याम तुम कितने प्यारे हो,


ये भी पढ़ें : परिवार मेरा तेरे हवाले खाटु वाले लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Sacha Hai Darbar Jaha Bathe Lakhdatar || Dil Ko Chu Lene Wala Khatu Shyam Bhajan || Kemita Rathore

Sacha Hai Darbar Jaha Bathe Lakhdatar Lyrics
Share This Article