ओ खाटू वाले मुझे दर पे बुला ले O Khatu Wale Mujhe Dar Pe Bulale Lyrics
Singer – Manish Parmar Agra
तर्ज – परदेसियों से ना।
ओ खाटू वाले मुझे,
दर पे बुला ले,
दर पे बुला के मुझे,
दर पे बुला के मुझे,
अपना बना ले,
ओ खाटु वाले मुझे,
दर पे बुला ले।
जिसको भी समझा था,
मैंने अपना,
आंखें खुली तो बस,
रह गया सपना,
आंखें खुली तो बस,
रह गया सपना,
चरणों में अपने मुझे,
चरणों में अपने मुझे,
तू ही बिठा ले,
ओ खाटु वाले मुझे,
दर पे बुला ले।
जब से बिठाया मन के,
मंदिर में तुमको,
नहीं कोई चिंता रही,
जीवन में मुझको,
नहीं कोई चिंता रही,
जीवन में मुझको,
रंग जाऊं तेरे रंग में,
रंग जाऊं तेरे रंग में,
ऐसा रंग घुला ले,
ओ खाटु वाले मुझे,
दर पे बुला ले।
जोड़ा है तुमसे मैंने,
जन्मों नाता,
शीश के दानी तू मेरे,
भाग्य का विधाता,
शीश के दानी तू मेरे,
भाग्य का विधाता,
रोए ‘मनीष’ तो बाबा,
रोए मनीष तो बाबा,
तू ही संभाले,
ओ खाटु वाले मुझे,
दर पे बुला ले।
ओ खाटू वाले मुझे,
दर पे बुला ले,
दर पे बुला के मुझे,
दर पे बुला के मुझे,
अपना बना ले,
ओ खाटु वाले मुझे,
दर पे बुला ले।
ये भी पढ़ें : वो खुशनसीब जिसपे मेरे श्याम की नजर
इस भजन का वीडियो देखें : O Khatuwale Mujhe Darr Pe Bulale || Manish Parmar || Latest Shyam Baba Bhajan 2024