ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान लिरिक्स O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan Lyrics

ओ कान्हा अब तो मुरली की,
​ओ कान्हा, अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान,
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी,
मुझको तुम पहचान,
मधुर सुना दो तान॥॥


जब से तुम संग मैंने अपने,
नैना जोड़ लिये हैं,
क्या मैया क्या बाबुल सबसे,
रिश्ते तोड़ लिए हैं,
तेरे मिलन को व्याकुल है ये,- २
कबसे मेरे प्राण,
मधुर सुना दो तान॥॥


सागर से भी गहरी मेरे,
प्रेम की गहराई,
लोक लाज कुल की मरियादा,
तज कर मैं तो आई,
मेरी प्रीती से ओ निर्मोही,- २
अब ना बनो अनजान,
मधुर सुना दो तान॥॥


ओ कान्हा अब तो मुरली की,
​ओ कान्हा, अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान,
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी,
मुझको तुम पहचान,
मधुर सुना दो तान॥॥


ये भी पढ़ें : तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान – O KANHA AB TO MURLI KI MADHUR SUNA DO TAAN #VIDHI SHARMA (youtube.com)

O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan Lyrics

Share This Article