निकुंज मे विराजे घनश्याम राधे राधे लिरिक्स Nikunj Me Viraje Ghanshyam Radhe Radhe Lyrics
निकुंज मे विराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे॥॥
मुरली वाले की मेहफिल सजी है,
बंसी वाले की मेहफिल सजी है,
कमलि वाले की मेहफिल सजी है,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे॥॥
उनकी रहमत का झूमर सजा है,
हमको महसूस ये हो रहा है,
तेरी मेहफिल मे करुणा भरी है,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे॥॥
मेरी झोली भी सरकार भरदो,
आपने सबकी झोली भरी है,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे॥॥
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे,
श्याम राधे राधे घनश्याम राधे राधे ,
निकुंज मे बिराजे घनश्याम राधे राधे॥॥
ये भी पढ़ें : मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : कृष्ण जी का इतना प्यारा भजन सुनेंगे तो आप के सारे कस्ट दूर हो जायेंगे || (youtube.com)