नैनो की प्यास बुझा दे रे मेरे बांके बिहारी

Naino Ki Pyas Bujha De Re Mere Banke Bihari Lyrics

Prakash
2 Min Read

नैनो की प्यास बुझा दे रे मेरे बांके बिहारी Naino Ki Pyas Bujha De Re Mere Banke Bihari Lyrics


नैनो की प्यास बुझा दे रे,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


वृंदावन की गलियां सुहानी,
वृंदावन की गलियां सुहानी,
मुझको भी दर पे बुला ले रे,
मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


होंठों पर रख कर के मुरलिया,
होंठों पर रख कर के मुरलिया,
मीठी सी तान सुना दे रे,
मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


तेरे चरणों तक कैसे आऊं,
तेरे चरणों तक कैसे आऊं,
मुझको भी रस्ता दिखा दे रे,
मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


राधे ने कैसे तुझको पाया,
राधे ने कैसे तुझको पाया,
हमको भी नुस्खा बता दे रे,
मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


कब से ‘बेधड़क’ ‘लख्खा’ पुकारे,
कब से ‘बेधड़क’ ‘लख्खा’ पुकारे,
चरणों से मुझको लगा ले रे,
मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
नैनों की प्यास बुझादे रे,
मेरे बांके बिहारी।


ये भी पढ़ें : मुझे श्याम तेरी दरकार है भजन लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : श्‍याम बाबा भजन | Naino Ki Pyaas Bujha De Re | Hits of Lakkha Singh | JMD Bhakti Sagar

Share This Article