ना कर्म से मिला ना अधिकार से मिला

Na Karm Se Mila Na Adhikar Se Mila Lyrics

Prakash
2 Min Read

ना कर्म से मिला ना अधिकार से मिला Na Karm Se Mila Na Adhikar Se Mila Lyrics

ना कर्म से मिला, ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे, तेरे संसार से मिला,
मैंने जो भी पाया, अपनी जिंदगी में,
वो मुझे बाबा, तेरे दरबार से मिला।


याद आता है मेरा गुजरा जमाना,
मेरा वो दर बदर की ठोकरे खाना,
हाथ भी फैलाए सबके सामने मगर,
हाथ भी फैलाए सबके सामने मगर,
ना यार से मिला, ना रिश्तेदार से मिला,
करम से मिला, ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे, तेरे संसार से मिला।


हार के आया बाबा तेरे धाम पे,
झोली फैलाई जब तुम्हारे सामने,
छोटी पड़ गई थी झोली इस गरीब की,
छोटी पड़ गई थी झोली इस गरीब की,
क्या कहूं मैं इतना, तेरे द्वार से मिला,
करम से मिला, ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे, तेरे संसार से मिला।


बात ना धन की है ना शोहरत की है,
बात ‘सोनू’ ये दिल की चाहत की है,
जीतने वालों ने भी पाया नहीं कभी,
जीतने वालों ने भी पाया नहीं कभी,
सुख मुझे वो तेरे, दर पे हार के मिला,
करम से मिला, ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे, तेरे संसार से मिला।


ना कर्म से मिला, ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे, तेरे संसार से मिला,
मैंने जो भी पाया, अपनी जिंदगी में,
वो मुझे बाबा,तेरे दरबार से मिला।


ये भी पढ़ें : श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : वो मुझे बाबा तेरे दरबार से मिला | Wo Mujhe Baba Tere Darbar Se | Mukesh Bagda| Bageshwar Dham Bhajan

Na Karm Se Mila Na Adhikar Se Mila Lyrics
Share This Article