मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए लिरिक्स mujhko tera sahara sada chahiye lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए।।


चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे,
मुझ को तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
धन दौलत जहाँ की मिले ना मिले,
सतगुरु तेरे चरणों की रज चाहिए॥


यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए॥


कभी वैराग है, कभी अनुराग है,
यहाँ बदले हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए॥


मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए॥


कभी बैराग है, कभी अनुराग है,
जिन्दगी बिन धुंए की अजब आग है,
मान सम्मान जग में मिले ना मिले,
बस कृपा होनी बाबा तेरी चाहिए॥


आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए ॥


ये भी पढ़ें : सुनो रे राम कहानी लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Mujhko Tera Sahara Sada ChahiyeIIआसरा इस जहां का मिले न मिले,मुझको तेरा सहारासदा चाहियेIIJEETU DADA (youtube.com)

mujhko tera sahara sada chahiye lyrics
Share This Article