मुझे तुम याद आए श्याम भजन लिरिक्स

Mujhe Tum Yaad Aaye Shyam Bhajan Lyrics

Prakash
1 Min Read

मुझे तुम याद आए श्याम भजन लिरिक्स Mujhe Tum Yaad Aaye Shyam Bhajan Lyrics

जब जब नसीब रूठा,
बादल ग़मों के छाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझें तुम याद आए,
ऐसे में दुख का साथी,
जब एक भी ना पाए,
मुझें तुम याद आए,
मुझें तुम याद आए।।


सारे जहां का मालिक,
परवरदीगार तू है,
इस मतलबी जहां में,
यारो का यार तू है,
मेरी बेबसी के ऊपर,
जब लोग मुस्कुराए,
मुझें तुम याद आए।।


सुख की नहीं थी चिंता,
दुख में ही जी रहा था,
आंसू मिले जो मुझ को,
हस हस की पी रहा था,
जब सुख के यार सारे,
दुख में हुए पराए,
मुझें तुम याद आए।।


तेरी रहमतों पे मुझ को,
बड़ा नाज श्याम बाबा,
तूने मुश्किलों में रखी,
मेरी लाज श्याम बाबा,
‘गजेसिंह’ के भजन जब,
इस ‘राज’ ने सुनाए,
मुझें तुम याद आए।।


जब जब नसीब रूठा,
बादल ग़मों के छाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझें तुम याद आए,
ऐसे में दुख का साथी,
जब एक भी ना पाए,
मुझें तुम याद आए,
मुझें तुम याद आए।।


ये भी पढ़ें : क्या याद मेरी आती नहीं बाबूजी

इस भजन का वीडियो देखें : मुझे तुम याद आए | Mujhe Tum Yaad Aaye | Raj Pareek Ji

Share This Article