मुझे रास आ गया है तेरे दर लिरिक्स Mujhe Ras Aa Gaya Hai Lyrics
दोहा
के आप से है दुनिया मेरी
के आप से है दुनिया मेरी
मेरी तो दुनिया आप हो
मेरी तो दुनिया आप हो
इस भरी दुनिया में
मेरा हमनवा कोई नहीं
जिसको मैं अपना कह सकूँ
वो बंदा परवर आप हो
वो बंदा परवर आप हो
मेरी जिंदगी की आरजू
मेरी जिंदगी की आरजू
मेरी तम्मना आप हो
आप हो दिलबर मेरे
आप हो दिलबर मेरे
मेरे तो रहबर आप हो
मेरे तो रहबर आप हो
अब कहाँ जाऊ कन्हैया
मैं अब कहाँ जाऊ कन्हैया
तेरे दर को छोड़ के
श्याम सुन्दर ओ कन्हैया
मेरे तो सब कुछ आप हो
मेरे तो सब कुछ आप हो
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना।।
मुझे इसका गम नहीं है, यह दुनिया रुठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है, यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक, कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।।
तेरी बंदगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी, मेरी जिंदगी फसाना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।।
दुनिया की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन, अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।।
तेरी सांवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन, करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।।
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना।
ये भी पढ़ें : सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना !! सुपरहिट भजन !! खतौली !! 18.3.2019 !! #VrajBhav (youtube.com)