मुझे चढ़ गया श्याम का रंग लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

मुझे चढ़ गया श्याम का रंग लिरिक्स mujhe chad gaya shyam ka rang lyrics

मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भक्ति देख के,
इनकी भक्ति देख के,
दुनिया रह गई दंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भक्ति करने का दुनिया को,
भक्ति करने का दुनिया को,
दे गए ये तो ढंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के या खाटू का मेला,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जब सांवरिया संग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


ये भी पढ़ें : श्याम पकड़ लो मेरी बईयाँ लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : रंग | Kanhiya Mittal New Bhajan – Rang | Superhit Falgun Bhajan 2020 | New Shyam Bhajan (youtube.com)

mujhe chad gaya shyam ka rang lyrics
Share This Article