मेरी नैय्या का तु किनारा है कृष्ण लिरिक्स Meri Naiya Ka Tu Kinara Hai Krishna Lyrics
तर्ज- एक मुलाकात जरूरी है सनम
मेरी नैय्या का तु किनारा है,
मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।
मेरी आँखों में तू मेरे ख्वाबो में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।
मेरी आखो मे जले तेरे ख्वाबो के दिये,
कितनी बेचेन हु मै श्याम से मिलने के लिये,
मेरे प्यारे कान्हा तु जो एकबार मिले,
चेन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मीले,
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे,
करु मे क्या बता दे मुझे,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।
आई अरदास लेकर,
मन मे विश्वास लेकर,
झोली भर दे तु मेरी,
आई हु आस लेकर,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।
मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।
ये भी पढ़ें : तेरी अंखिया हैं जादू भरी लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : New latest bhajan | Meri Naiya Ka Tu Sahara He | Alka sharma |(1) (youtube.com)