मेरी मैया तेरे चरणों में लिरिक्स Meri Maiya Tere Charno Me Lyrics
तर्ज – यारा सिली सिली।
मेरी मैया तेरे चरणों में,
मुझको है रहना,
ओ मेरी मईया तेरे,
दुर्गा मईया तेरे,
हे जोतावालीये मेहरोवालिये,
हे पहाड़वालीये मेहरोवालिये,
तुझसे है कहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।
आई हूँ मैं द्वार तेरे,
बन के सवाली,
करने दे सेवा अपनी,
माई शेरावाली,
दुख इस दुनिया के,
दुख इस दुनिया के,
अब नहीं सहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।।
मैं तो हूं जन्मों से,
दरस की प्यासी,
हे जग जननी,
बना ले अपनी दासी,
भक्ति की गंगा में,
भक्ति की गंगा में,
चाहूं मैं तो बहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।।
मेरी मैया तेरे चरणों में,
मुझको है रहना,
ओ मेरी मईया तेरे,
दुर्गा मईया तेरे,
हे जोतावालीये मेहरोवालिये,
हे पहाड़वालीये मेहरोवालिये,
तुझसे है कहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।
ये भी पढ़ें : मैया आएगी लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : Meri Maiya Tere Charnon Mein | Priyanka Singh | Navratri Song 2024 | Devi Song (youtube.com)