मेरी लाडो सा कोई कहाँ लिरिक्स Meri Lado Sa Koi Kahan Lyrics
तर्ज – जिंदगी की ना टूटे लड़ी।
देखा भाला है सारा जहां,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग संग है मैंने वहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ
मेरे मन की हर एक बात को,
बिन कहे जान लेती है वो,
आने वाली मुसीबत को भी,
पहले ही भांप लेती है वो,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
मेरी लाडो सा कोई कहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।
मेरी हिम्मत मेरी लाडली,
हौसला भी मेरा लाडली,
मेरी मंजिल है कृष्णप्रिया,
रास्ता भी मेरा लाडली,
मेरी धरती मेरा आसमान,
मेरी धरती मेरा आसमान,
मेरी लाडो सा कोई कहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।
तार से तार ऐसी जुड़ी,
भेद सारे खत्म हो गए,
शांत दुविधा ना कोई रही,
दूर सारे भरम हो गए,
हो गई जिंदगी खुशनुमा,
हो गई जिंदगी खुशनुमा,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।
देखा भाला है सारा जहां,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग संग है मैंने वहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।
ये भी पढ़ें : अर्ज म्हारी सुणजो रामसापीर लिरिक्स
इस भजन का वीडियो देखें : देखा भाला है सारा जहां | राधा प्यारी मधुर भजन | Radha Rani Bhajan | Chitra Vichitra Ji | Vraj Bhav