राम आएंगे मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे लिरिक्स | Ram Aayenge Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Lyrics

Prakash
2 Min Read

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे,
राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

राम आएँगे तो, अंगना सजाऊँगी,
दीप जला के, दिवाली मैं मनाऊँगी,
मेरे जन्मों के सारे, पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

राम झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे उन्हें, भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के, सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

मैं तो रूचि रूचि, भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं, राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

मेरा जनम सफल, हो जाएगा,
तन झूमेगा और, मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी, किस्मत चमकाएंगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे,
राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।

* * * * *

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा लिरिक्स | Sathi Hamara Kon Banega Bhajan Lyrics

शिव जी की सवारी आई भोले की सवारी | Shivji Ki Sawari Aayi Bhole Ki Sawari Lyrics

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है भजन लिरिक्स

Ram Ayenge | Jaya Kishori | Diwali Bhajan | Ram Mandir
Share This Article