मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

Meri chhoti si hai naav bhajan lyrics

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव,
मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में,
राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में

* * * * *

जब पत्थर से बन गई नारी,
है काठ की नाव हमारी,
सुनो सुनो जी पुकार मेरो,
योही रोज गार या से पालू परिवार,
कैसे बिठाऊ तोहे नाव में

* * * * *

प्रभु मानो तो विनय सुनाऊ तेरे चरणों की धुल उतारू,
हो जो आप को मंजूर मेरा संदेह हजुरु,
सुनो सुनो जी हजूर पीछे बिठाऊ तोहे नाव में
या लेले केवट उतराई, मेरे प्ले न पैसा पाई,
करलो जीया को सवीकार,
तूने तारे नदी पार सुखी होते रो संसार,
हम बैठे तुम्हारी नाव मे

* * * * *

जैसे हम है केवट वैसे तुम है,
भाई भाई से लेना ना धर्म है,
हम उतारे नदी पार आप करो भव पार,
वंदन करू बारम बार जो बैठे हमारी नाव मे

* * * * *

Watch this bhajan on youtube : मेरी छोटी सी नाव तेरे जादूभरे पाँव Bhagwat Suthar केवट प्रसंग | Meri choti si hai naav | भगवत सुथार (youtube.com)

Also Read : राज पाठ तज बन गया जोगी भजन लिरिक्स | Raj Pat Taj Ban Gaya Jogi Bhajan Lyrics

Share This Article