Mere Shiv Shankar Mahakal Lyrics मेरे शिव शंकर महाकाल भजन लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

Mere Shiv Shankar Mahakal Lyrics मेरे शिव शंकर महाकाल भजन लिरिक्स

शिव अविनाशी कैलाश वासी,
शंभू दिन दयाल,
नाश करे जो हर संकट का,
धर के रूप विकराल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिव शंकर महाकाल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिवशंकर महाकाल।।


इनकी शरण में रहते मगन है,
भक्त है इनके निराले,
भक्तो को भोले दुष्टों को भाले,
शिव शंकर डमरू वाले,
पल में जो तारे किस्मत संवारे,
काटे जो दुखो का जाल,
करके कृपा जो भरते है झोली,
कर देते है मालामाल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिवशंकर महाकाल।।


भंग तरंग में रहते मलंग है,
शिव शंकर त्रिपुरारी,
चरणों की धुली से पावन है होते,
आते जो बन के भिखारी,
अलबेले जोगी सन्यासी योगी,
बाबा मेरे बेमिसाल,
दर पे जो आए उसको कभी भी,
रहने ना देते मलाल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिवशंकर महाकाल।।


शिव अविनाशी कैलाश वासी,
शंभू दिन दयाल,
नाश करे जो हर संकट का,
धर के रूप विकराल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिव शंकर महाकाल,
वो कालो के है काल,
मेरे शिवशंकर महाकाल।।


Also Read : Mahakal Teri Basti Me Kripa Barasti Lyrics महाकाल तेरी बस्ती में कृपा बरसती भजन लिरिक्स

Watch this bhajan video on Youtube: ll सावन स्पेशल ll मेरे शिव शंकर महाकाल ll Mere Shiv Shankar Mahakal ll Mahakal Bhajan llShubham Sen (youtube.com)

Mere Shiv Shankar Mahakal Bhajan

Share This Article