मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो लिरिक्स

Mere Huzoor Mujhe Behisab Pyar Karo Lyrics

Prakash
2 Min Read

मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो लिरिक्स Mere Huzoor Mujhe Behisab Pyar Karo Lyrics

मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।


तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा हैं,
मेरी टूटी हुई नैया का तू किनारा हैं,
मुरीद मैं तेरा मुझपे दया निसार करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों,
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।


हजारों दोष हैं जिनका कोई हिसाब नहीं,
बिखरता पन्ना हूँ मैं तो कोई किताब नहीं,
मुझे समेट कर भगवन मेरा उद्धार करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों,
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।


मेरे हबीब क्या तुमने भी रिश्ता तोड़ दिया,
बहकती आग में ‘नंदू’ अकेला छोड़ दिया,
तुम अपने प्यार की मुझपे प्रभु फुहार करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों,
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।


मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो,
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।


ये भी पढ़ें : जहां ले चलोगे वही मैं चलुंगा लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : इस भजन पर पूरा पंडाल झूम उठा || मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो || Shubham Rupam Live Bhajan

Share This Article