मेरे घर के आगे श्याम तेरा एक मंदिर बन जाये

Mere Ghar Ke Aage Shyam Tera Ek Mandir Ban Jaye Lyrics

Prakash
1 Min Read

मेरे घर के आगे श्याम तेरा एक मंदिर बन जाये Mere Ghar Ke Aage Shyam Tera Ek Mandir Ban Jaye Lyrics

मेरे घर के आगे श्याम तेरा,
एक मंदिर बन जाये,
जब खिड़की खोलूं तो तेरा,
दर्शन हो जाये।।


जब होगी आरती तेरी,
मुझे घंटी सुनाई देगी,
मुझे रोज सवेरे तेरी,
बस सूरत दिखाई देगी,
जब भजन करे कोई,
जब भजन करे कोई,
मुझको भी सुन जाये,
जब खिड़की खोलूं तो तेरा,
दर्शन हो जाये।।


नजदीक रहेंगे दोनों,
तो आना जाना होगा,
मेरे कान्हा हम दोनों का,
बस एक ठिकाना होगा,
तुम सामने हो मेरे,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो तेरा,
दर्शन हो जाये।।


मै आते जाते कान्हा,
तुझे प्रणाम करूँगा,
जो मेरे लायक होगा,
वो तेरा काम करूँगा,
तेरी सेवा करने से,
तेरी सेवा करने से,
मेरा जीवन खिल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो तेरा,
दर्शन हो जाये।।


मेरे घर के आगे श्याम तेरा,
एक मंदिर बन जाये,
जब खिड़की खोलूं तो तेरा,
दर्शन हो जाये।।


ये भी पढ़ें : वादा करके मोहन नही आया लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Mere Ghar Ke Aage Shyam Tera Ek Mandir Ban Jaye || मेरे घर के आगे श्याम तेरा

Share This Article