मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो लिरिक्स

Mere Dard Ki Kahani Mere Sanware Se Pucho Lyrics

Prakash
1 Min Read

मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो लिरिक्स Mere Dard Ki Kahani Mere Sanware Se Pucho Lyrics

मेरे दर्द की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
होगी जान के हैरानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्दं की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो।।


थामी कलाई मेरी,
फिर गिरने ना दिया है,
था माला सा मैं टूटा,
खुद तार पो दिया है,
उस हार की कहानी,
जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्दं की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो।।


ऊँगली पकड़ के मेरी,
मुझे चलना है सिखाया,
था रास्ता भी मुश्किल,
फिर भी नहीं झुकाया,
उन राहों की कहानी,
जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्दं की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो।।


‘विक्की’ नहीं था काबिल,
फिर भी गले लगाया,
फर्श से उठा के कान्हा,
फिर अर्श पे बिठाया,
उस दूरी की कहानी,
जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्दं की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो।।


मेरे दर्द की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
होगी जान के हैरानी,
मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्दं की कहानी,
मेरे सांवरे से पूछो।।


ये भी पढ़ें : कन्हैया बांसुरी बजा दे लाला सावन आयो रे

इस भजन का वीडियो देखें : Kahani | Shyam Bhajan | मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो | by Kamal Kanha Sukhwani ( Full HD)

Share This Article