मेरा यार सुदामा आया है

Prakash
2 Min Read

मेरा यार सुदामा आया है Mera Yaar Sudama Aaya Hai Lyrics

दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
जब सुना सुदामा आया है,
दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
मेरा यार सुदामा आया है,
मुरली है कहीं और मुकुट कहीं,
मुरली है कहीं और मुकुट कहीं,
तन मन सुधबुध बिसराया है।।


हृदय से लगा के सुदामा को,
प्रभु लिपट लिपट के रोए है,
प्रभु लिपट लिपट के रोए है,
जिनसे धीरज पाती दुनिया,
वो धीरज अपना खोए है,
वो धीरज अपना खोए है,
तन मन है विकल नैनों में है जल,
और देखो गला भर आया है,
दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
जब सुना सुदामा आया है।।


बड़भागी कौन ये आया है,
अचरज में खड़े सब सोच रहे,
अचरज में खड़े सब सोच रहे,
मिट्टी और धूल जो तन पे लगी,
प्रभु पीतांबर से पोंछ रहे,
प्रभु पीतांबर से पोंछ रहे,
बड़े प्रेम से माधव ने उनको,
सिंहासन पे बैठाया है,
दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
जब सुना सुदामा आया है।।


ये राज पाट ये धन वैभव,
मानो सब इसका ही है दिया,
मानो सब इसका ही है दिया,
कर सकता कोई और नहीं,
जो काम सुदामा ने है किया,
जो काम सुदामा ने है किया,
मेरे भाग्य के दुख और निर्धनता,
ये अपने नाम लिखवाया है,
दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
जब सुना सुदामा आया है।।


दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
जब सुना सुदामा आया है,
दौड़े दौड़े आए कृष्णा,
मेरा यार सुदामा आया है,
मुरली है कहीं और मुकुट कहीं,
मुरली है कहीं और मुकुट कहीं,
तन मन सुधबुध बिसराया है।।


ये भी पढ़ें : तेरे दर्शन की अखियों को प्यास है

इस भजन का वीडियो देखें : मेरा यार सुदामा आया है Mera Yaar Sudama Aaya Hai | 🙏Krishna Bhajan🙏 | RASIK POORAN PAGAL | Full 4K (youtube.com)

Mera Yaar Sudama Aaya Hai Bhajan

Share This Article