मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स

Mera Shyam Daud Kar Aayega Lyrics

Prakash
2 Min Read

मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स Mera Shyam Daud Kar Aayega Lyrics

जब भी मन घबराता हो,
जब गम का बादल छाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
बंद जब दरवाजे सारे,
कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।


झूठी है हर चीज जगत में,
सब एक झूठा सपना है,
अपनों को तो देख लिया अब,
ये ही मेरा अपना है,
याद इसे दिल से करके,
याद इसे दिल से करके,
दो आंसू अगर बहाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।


जीवन तो कभी सुख की छाँव,
कभी तपती एक दुपहरी है,
होता है इंसाफ हमेशा,
इसकी एक कचहरी है,
तुरत फैसला होगा अगर
तुरत फैसला होगा अगर,
साँची फरियाद सुनाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।


काहे को ना धीर धरे,
काहे को इतना उदास है,
खाटू चाहे दूर भले पर,
खाटू वाला पास है,
मुश्किल में बाबा को अपने,
मुश्किल में बाबा को अपने,
साथ खड़ा ही पाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।


जब भी मन घबराता हो,
जब गम का बादल छाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
बंद जब दरवाजे सारे,
कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।


ये भी पढ़ें : नैन मिले जो गिरधर से हो जाता है उद्धार

इस भजन का वीडियो देखें : Shyam Daud Kar Aayega || Reshmi Sharma || Shyam Bhajan – YouTube

Mera Shyam Daud Kar Aayega Lyrics

Share This Article