मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से लिरिक्स mera sanwara prem karta hai sabhi se lyrics

मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे,
सभी लेख देखें,
वाकिफ सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से।।


जुबाँ से ना बोले,
मगर सबको तोले,
राज किसी का,
किसी पे ना खोले,
जैसा जो करता,
वैसा वो भरता,
सुना है गुणी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से।।


अहम् ना सुहाए,
भरम ये मिटाए,
भक्तों पे अपनी,
दया बरसाए,
दिलदार ऐसा,
करतार ऐसा,
देखा कहीं पे,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से।।


‘नंदू’ समझ ले,
बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर,
गुजर ले विचर ले,
हर पल रिझाना,
कभी ना भुलाना,
बाबा को दिल से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से।।


मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे,
सभी लेख देखें,
वाकिफ सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से।।


ये भी पढ़ें : बचपन से चाहे तुझे भूल नहीं जाना रे लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : MERA SANWRA #LATEST #KHATU #KRISHAN #BHAJAN BY #KANHIYA MITTAL CHANDIGARH WALE #MELODY BHAJAN (youtube.com)

mera sanwara prem karta hai sabhi se lyrics
Share This Article