मेरा दिल तो दिवाना हो गया लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

मेरा दिल तो दिवाना हो गया लिरिक्स Mera Dil To Diwana Ho Gaya Lyrics


मेरा दिल तो दिवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।
ओ मुरली वाले तेरा,
बंशी वाले तेरा,
कमली वाले तेरा,
अरे नज़रों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।


जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खील गई है,
क्या नजरे मिलाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।


दिवानगी ने क्या क्या दिखाया,
दुनिया छुड़ाके तुमसे मिलाया,
दिवाना जमाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।


प्राणों के प्यारे कहा छुप गये हो,
नैनो के तारे कहा छुप गये हो,
क्या नजरे मिलाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।


तु मेरा प्यारा प्यारा मै तेरा पागल,
तिरछी नजर से दिल मेरा घायल,
मेरे दिल मे ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।


ये भी पढ़ें : तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Mere Dil To Deewana Ho Gaya [Full Song] Shyam Sapne Main Aata Kyun (youtube.com)

Mera Dil To Diwana Ho Gaya Lyrics
Share This Article