मनमोहन तुझे रिझाऊं लिरिक्स

Manmohan Tujhe Rijhaun Lyrics

Prakash
1 Min Read

मनमोहन तुझे रिझाऊं लिरिक्स Manmohan Tujhe Rijhaun Lyrics

मनमोहन तुझे रिझाऊं,
तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं,
बसा के तुझे नैनन में,
छिपा के तुझे नैनन में।।


गीत बन जाऊं तेरी,
बांसुरी के स्वर का,
इठलाती बलखाती,
पतली कमर का,
पीला पटका बन जाऊं,
पीला पटका बन जाऊं,
बसा के तुझे नैनन में,
छिपा के तुझे नैनन में।।


घुँघरू बनूँ जो तेरी,
पायल का प्यारे,
पल पल चूमा करूँ,
चरण तुम्हारे,
तेरे संग संग नाचूँ गाऊं,
बसा के तुझे नैनन में,
छिपा के तुझे नैनन में।।


राधिका किशोरी संग,
रमण तुम्हारा,
मुझ को दिखा दो कभी,
ऐसा नज़ारा,
फिर चाहे मैं मर जाऊं,
फिर चाहे मैं मर जाऊं,
बसा के तुझे नैनन में,
छिपा के तुझे नैनन में।।


मनमोहन तुझे रिझाऊं,
तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं,
बसा के तुझे नैनन में,
छिपा के तुझे नैनन में।।


ये भी पढ़ें : जो प्रेम गली में आए नहीं लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : मनमोहन तुझे रिझाऊँ || ManMohan Tujhe Rijhaun || Kartik Sharma

Share This Article