मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

Prakash
2 Min Read

Mangal Ki Mul Bhawani Lyrics

शरणा तेरा है ओ शरणा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

* * * * *

मैया है ब्रह्मा की पुत्री , लेकर ज्ञान स्वर्ग से उतरी –
ओ आज थारी कथा बना दुयु सुथरी प्रथम मनाया है -2

हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

* * * * *

मैया तेरा भवन बड़ा जाली का, हार गूथ लाया है माली का
ओ ध्यान धर कलकत्ते वाली का पुष्प चढ़ाया है -2

हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

* * * * *

मैया तूने महिसासुर को मारा ,अपने बल के धरण पछाडया
ओ हाथ लिए खांडा रूदारा असुर संहारा -२

हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

* * * * *

कहता शंकर जटोली वाला हरदम रटे मैया की माला
ओ खोल मेरे हिरदय का ताला विद्याधर पाया है -२

हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है

* * * * *

बोलो नाथ जी महाराज की जय

Also Read: मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स

Watch this lyrics video on Youtube : हे मंगल की मूल भवानी । श्री रतिनाथ जी। hey mangal ki mul bhawani by shree ratinathji maharaj (youtube.com)

Share This Article