मंदिर सजा के रखना भजन लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

मंदिर सजा के रखना भजन लिरिक्स Mandir Saja Ke Rakhna Lyrics

मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।


चुन चुन के फूल कलियां,
गजरा बड़ा बनाना,
करे प्यार श्याम तुमसे,
तुम झूम झूम गाना,
इत्तर लगा के रखना,
सर को झुका के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।


बन ठन के तुम भी आना,
संग में सभी को लाना,
बड़े श्याम भक्त जग में,
उनको प्रणाम करना,
सेवा बनाये रखना,
पूजा बनाये रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।


ग्यारस की रात की है,
महिमा बड़ी निराली,
कीर्तन करेगा तो ये,
भर देगा झोली खाली,
‘बाबूलाल’ का ये कहना,
श्री श्याम को रिझाना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।


मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।


ये भी पढ़ें : सज के बैठा श्याम हमारा लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : मंदिर सजाके रखना दीपक जलाके रखना | Mandir saja ke rakhna | PAPPU SHARMA KHATU WALE | Krishna Bhajan (youtube.com)

Mandir Saja Ke Rakhna Bhajan

Share This Article