​मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया भजन लिरिक्स

Prakash
1 Min Read

​मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया भजन लिरिक्स Main To Tum Sang Nain Mila Ke Lyrics

​मै तो तुम संग नैन मिला के,
हार गई सांवरिया,
​मै तो तुम संग प्रीत लगा के,
हार गई सांवरिया।।


मो पे अपना रंग चढ़ा के,
छुप गया छलीया नैन मिला के,
प्रेम दिवानी मोहे बना के,
छोड दिया मजधार मे लाके,
ली ना मोरी खबरीया,
हार गई सांवरिया।।


ढुंढ लिया सारा नन्दगाव,
यमुना का तट कदम्ब की छाव,
थक गये कन्हा मेरे पाव,
तु जाने ना जाने मोहन,
जाने सारी नगरीया,
हार गई सांवरिया।।


टुट ना जाये आस कि माला,
अपना ले मुझे हे गोपाला,
या भीजवा दे विश का प्याला,
कोई कहे मुझे जोगन तेरी,
कोई कहे बावरीया,
हार गई सांवरिया।।


तुझमे बसे मेरे प्रान कन्हैया,
तुझसे मेरी पेहचान कन्हैया,
करना एक अह्सान कन्हैया,
अगले जनम मे मोहे बनाना,
तु अपनी बासुरीया,
हार गई सांवरिया।।


​मै तो तुम संग नैन मिला के,
हार गई सांवरिया,
​मै तो तुम संग प्रीत लगा के,
हार गई सांवरिया।।


ये भी पढ़ें : लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : मै तो तुम संग प्रीत लगाके हार गई सावरिया।। (youtube.com)

Main To Tum Sang Nain Mila Ke Lyrics

Share This Article