लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में लिरिक्स

Prakash
2 Min Read

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में लिरिक्स Lut Gayi Lut Gayi Shyam Ke Pyar Me Lyrics

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में
​अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।


दिल हुआ है उसी का दिवाना,
गुंजे होटो पे उसका तराना,
रहे आखो मे तस्वीर उसकी,
कहे पागल मुझे ये जमाना,
मे दिवानी दिवानी,
मे दिवानी फ़िरू बिच बाजार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।


तुमसे पहले भी मै जी रही थी,
दर्द के आंसू मे पी रही थी,
हे जुदाई का गम क्या बताऊ,
होट अपनो को मै सी रही थी,
अब आजा रे आजा,
अब आजा मोहन मै तो गई हार रे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।


दिल की धडकन मे वो ही बसा है,
रहे हरदम उसी का नशा है,
दिल लगा के दयानन्द देखो,
आया जिने का असली मजा है,
अब भावे ना भावे,
अब भावे न कुछ भी सन्सार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।


​अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।


ये भी पढ़ें : मेरी नैय्या का तु किनारा है कृष्ण लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Krishna Bhajan – Ab Na Laage Jiya (youtube.com)

Lut Gayi Lut Gayi Shyam Ke Pyar Me Lyrics
Share This Article