लेके गौरा जी को साथ भोले बाबा लिरिक्स

Leke Gaura ji Ko Sath Bhole Baba Lyrics

Prakash
2 Min Read

लेके गौरा जी को साथ भोले बाबा लिरिक्स Leke Gaura ji Ko Sath Bhole Baba Lyrics

लेके गौरा जी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
देखो भूतनाथ सरकार,
होकर नंदी पे असवार,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


नंदी पे सवार होके डमरू बजाते,
चले आ रहे है भोले हरि गुण गाते,
पहने नर मुंडो की माल,
ऊपर से बांधे मृगछाल,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


हाथ में त्रिशूल लिए भस्मी रमाये,
झोली गले में डाले गोकुल में आये,
पहुंचे नंद बाबा दे द्वार,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


बोले यशोदा से कहाँ है कन्हैया,
दरश दिखा दो हम तो लेंगे बलैया,
सुनकर नारायण अवतार,
आया हूँ मैं तेरे द्वार,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


बोली यशोदा मैया जाओ जी जाओ,
द्वार पे मेरे ना डमरू बजाओ,
मेरा नन्हा सा गोपाल,
तू कोई देगा जादू डाल,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


इतनी सुनकर भोले हसे खिलखिलाकर,
बोले यशोदा से डमरू बजाकर,
जाकर देख अपना लाल,
मिलने को है वो बेहाल,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


इतने में मोहन आये बंसी बजाते,
यशोदा भी देखे और भोला भी देखे,
देखे है ये सब नर नार,
जमाना ये कृष्ण अवतार,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


लेके गौरा जी को साथ,
भोले बाबा भोलेनाथ,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर,
देखो भूतनाथ सरकार,
होकर नंदी पे असवार,
काशी नगरी से आये है शिव शंकर।।


ये भी पढ़ें : गजानंद जी ने ल्यावो रे मनाय लिरिक्स

इस भजन का वीडियो देखें : Le Ke Goura Ji Ke Sath # Kashi Nagri Ke Shiv Shankar # 2016 New Haryanvi Song # Bhole Baba Song #

Share This Article