किशोरी किशन झुलना पर विराजे भजन लिरिक्स Kishori Kishan Jhulna Par Viraje Lyrics
किशोरी किशन,
झुलना पर विराजे,
घटाओ में जैसे,
घटाओ में जैसे,
बजे गाजे बाजे।।
पवन झकोरा उड़े,
राधे की चुनर,
राधे की चुनर,
घुंघटा निकाले जैसे,
बैठे हो गिरधर,
बैठे हो गिरधर,
हस के यूं बोली राधे,
छवि श्याम सुंदर,
ये दुल्हन नवेली,
ये दुल्हन नवेली,
बड़ी प्यारी लागे,
उतारो नजर झाकी,
मनोहरी लागे,
किशोंरी किशन,
झुलना पर विराजे।।
सकल बिरज रस,
मंगल गावे,
मंगल गावे,
झूले को कान्हा अति,
वेग बढ़ावे,
वेग बढ़ावे,
पंछी पपीहा नाचे,
मोर लुभावे,
‘लहरी’ छटा ये,
‘लहरी’ छटा ये,
चित चोर न भागे,
घटाओ में जैसे,
घटाओ में जैसे,
बजे गाजे बाजे।।
किशोरी किशन,
झुलना पर विराजे,
घटाओ में जैसे,
घटाओ में जैसे,
बजे गाजे बाजे।।
ये भी पढ़ें : कई अरमान लेकर मैं तुम्हारे पास आता हूँ
इस भजन का वीडियो देखें : Kishori Kishan Jhulna Pe | Uma Lahari New Bhajan | New Khatu Shyam Bhajan | New Krishna Bhajan | (youtube.com)